रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठकें ले रहे है और जिन राज्यों में बीजेपी को करारी हार मिली थी उन राज्यों में जीत का मंत्र दे रहे है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को कहा कि अति ओवर कॉन्फिडेंस से बचना है, समाज के हर वर्ग से मुलाकात करना है, मुसलमानों से भी मेलजोल बढ़ाना हैं। इसी को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धोखेबाज हैं, देश को धोखा दे रहे, पहले मुसलमान ईसाईयों को टॉर्चर करते हैं उसके बाद मुलाकात करने बोलते हैं।
मंत्री भगत ने कहा, प्रधानमंत्री ने देश को धोखा दिया, पहले तो मुस्लमान, ईसाईयों को टॉर्चर करते हैं बाद में उनके साथ बैठने को बोलते हैं। इसी क्रम में मंत्री ने बीजेपी पर निशाना भी साधा हैं, कहा कि भाजपा को उसका कर्म ले डूबा, जमीन में सड़क बनाना था, आसमान में स्काई वॉक बनाये, ये ले डूबा। लोगो से बोले डीजल नही खाड़ी से अब डीजल निकलेगा बाड़ी से, डीजल नही निकला वो उनको ले डूबा। आदिवासियों की जमीन हड़पने चाहते थे वो उनको ले डूबा। हालांकि चुनावी मध्येनजर नेता मंत्री की बयानबाजी तीखी होते जा रही हैं।