फसलों को बंदरों से बचाने के लिए..किसान अपना रहे ये ट्रिक्स.. कुत्तों को ऐसे बना रहे बाघ!

फ़टाफ़ट डेस्क. कर्नाटक में किसान बंदरों से फसल बचाने के लिए कुत्तों को अपना जरिया बना रहे हैं. इसके लिए वे कुत्तों को बाघ के रंग में रंग रहे हैं. यह घटना शिवमोगा की है. यहां किसानों ने सड़क के कुत्तों को बाघ की तरह रंग दिया है. उनके शरीर पर पीले और काले रंग की पेंट से ऐसी धारियां बना दी हैं जो उन्हें बाघ सरीखा लुक देते हैं. डेक्कल हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार शिवमोगा के मलंड क्षेत्र में किसान यह कर रहे हैं. दरअसल, इलाके में बंदर खेती को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसके चलते किसानों को यह कदम उठाना पड़ा.

किसान श्रीकांत गौड़ा ने कहा कि उन्हें यह आईडिया उन्हें उत्तर कर्नाटक जाने के बाद आया. वह चार साल पहले भटकल गए थे जहां बंदरों को खेत से दूर रखने के लिए लोग नकली बाघ का इस्तेमाल कर रहे थे. गौड़ा ने अपने इलाके के लिए भी इसी रणनीति का इस्तेमाल किया और उन्हें यह महसूस हुआ कि इससे लाभ हुआ.