बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..मानवता का दामन थामने की बात कहने वाले जब मानवता को ही शर्मसार करने में जुट जाएं तो उसे आप क्या कहेंगे.. और क्या करेंगे?..आज एक घटनाक्रम भी ऐसा ही नजर आया है..जहाँ एक ओर करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई है..और एक परिवार डीजे की धुन में थिरकने से भी परहेज नही कर रहा है…
दरअसल आज कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता के बेटे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजय गुप्ता व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मधु गुप्ता की शादी की सालगिरह थी..और जश्न को मनाने भव्य तैयारियां की गई थी..सम्भाग मुख्यालय अम्बिकापुर से कैंटर्स को बुलाया गया था..जो कि इस खास मौके पर पहुँचे लोगो को लजीज भोजन उपलब्ध करा सके ..तैयारियां तमाम पूरी हो चुकी हो थी..क्योंकि यह आयोजन प्रदेश की सत्ता में काबिज पार्टी के एक कद्दावर नेता के परिवार में था..इसी दौरान उनके मेहमानों को परोसे जाने वाले लज़ीज व्यंजन की तैयारी में लगे कैन्टर्स की एक मजदूर की मौत हो गई ..जिसके बाद गरीब मजदूर के शव को पोस्टमार्टम करा कर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया..और जैसे,-जैसे शाम ढली यह माहौल गमगीन से रंगीन हो उठा.. मानो मजदूर की मौत का गम तो केवल उसके परिवार बस के लिए ही था..सफेदपोश लोग तो केवल चंद मिनटों के लिए ही खामोश हुए थे..
बता दे कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता के बेटे अजय गुप्ता की शादी की सालगिरह थी..जिसे जश्न का रूप दिया गया..और इस काम के लिए अम्बिकापुर से कैन्टर्स को बुलाया गया था..जिसमे अम्बिकापुर के सुभाष नगर निवासी अशोक पाल भी मजदूरी करने पहुँचे थे..और इलेक्ट्रिक मशीन (मिक्सर) से मसाला पीसने का काम कर रहे थे..इसी दौरान अशोक को करेंट लगी ..और उसकी मौके पर ही मौत गई..आनन फानन में अशोक को सामुदायिक स्वास्थ्य रामानुजगंज ले जाया गया जहाँ डाक्टरो ने उसे ना केवल मृत घोषित किया ..बल्कि उसका पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर उसके शव को अम्बिकापुर रवाना कर दिया..इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम तो कर लिया है..मगर उसकी जांच किस तरह पूरी होगी यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है..
फिलहाल मजदूर के घर मे मातम पसरा हुआ है..और जहाँ यह घटना हुई..वह जश्न मनाया जा रहा है..भला यह कैसी मानवता है?..