बाल बाल बचे स्कूली बच्चे..स्कूल बस को ट्रक ने मारा ठोकर…

शहडोल

अमलाई से “अजय पाल”

जानकारी के मुताबिक अमलाई थाना अंतर्गत ओपीएम कोतमा रोड स्थित साईं मंदिर के सामने डिव्हिएम पब्लिक स्कूल की बस क्रमांक mp-18 p-0309 को दिलीप बिल्डकॉन नामक सड़क निर्माण कंपनी की ट्रक ने पीछे से आकर बस को ठोकर मार दिया बस में स्कूली छोटे छोटे बच्चे बैठे हुए थे हलाकि बच्चों को कोई नुकसान नहीं हुआ सभी सही सलामत थे लेकिन बड़ी घटना होने से टल गई बस में करीब 40 से 50 बच्चे सवार थे लोगो ने बताया बस का ड्राइवर हल्के शराब के नशे में भी था जिसके कारण बस लड़खड़ाकर रोड से निचे उतरने लगी जिसके जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी और पीछे से आ रही ट्रक बस से जाकर भीड़ गई जिसके कारण बड़ा हादसा होते होते टल गया।नन्ही जिंदगियों की जान से खिलवाड़ कर रहा स्कूल प्रबंधन लोगो के मुताबिक ड्राइवर शराब के नशे में था उस पर भी नन्ही जिंदगियों को बैठकर बस चला रहा था जिससे एक समय के लिये आस पास के लोगो की जान पर बन आई थी लोग भयभीत हो गए।लोगो ने कहा स्कूल प्रबंधन बच्चों के प्रति बिल्कुल भी सक्रीय नहीं है स्कूल प्रबंधन को ड्राइवरों के प्रति सख्त निगरानी रखनी चाहिये एक तो स्कूल ऐसी जगह पर स्थित है जहा की जमीन का कोई ठिकाना नहीं है की कब क्या होगा कलेक्टर ने स्कूल को स्थानांतरित करने की हिदायत भी दी थी फिर भी प्रबंधन द्वारा सक्रियता नहीं दिखाई जा रही है क्योंकि वहां की जमीन पूरी तरह से खोखली हो चुकी है और आने वाले समय में कभी भी कोई घटना  घट सकती है सड़क निर्माण कंपनी के ट्रक भी तीव्र गति से दौड़ते हैकोतमा रोड के लोगो ने बताया की जिस निर्माण कंपनी द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है उसकी ट्रकें दिन रात तीव्र गति से सड़को पर दौड़ती है जिससे लोगों को सड़क पर निकलने में भी डर लगने लगा है लोगो ने बताया की ट्रक की गति तीव्र थी इसलिए यह घटना हुई है लोगो ने कहा निर्माण कम्पनी की ट्रकें यदि इसी तरह से तीव्र गति से चलती रही तो भविष्य में भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है

पढ़िए-राष्ट्रवाद पर सवाल..प्रशासन की क्लीन चिट और युवा मोर्चा का विरोध…