कोरिया। जिले के मनेंद्रगढ़ में आज छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एक कार्यक्रम मे शामिल होने पहुचें थे। जहां चरणदास दास महंत ने मनेंद्रगढ़ के सिद्ध बाबा पहाड़ चढ़कर नव निर्माण सिद्ध बाबा मंदिर का भूमि पूजन किया। साथ में सिद्ध बाबा मंदिर तक बनने वाली 42 लाख सड़क का भूमिपूजन किया भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल, मनेंद्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल व चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल मौजूद रहें।
जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष डाॅ चरण दास मंहम कार्यक्रम मे बोलने के लिए माइक सभाले ही थे कि अचानक मंच पर कार्यक्रम के दौरान आये आंधी तूफान के साथ बारीश शुरू हो गई। तेज आंधी तुफान से पंडाल भी गिर गया। किसी तरह डाॅ चरणदास मंहत बाल बाल बचें। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को किसी तरह वहां के सुरक्षाकर्मी व कार्यकर्ताओ ने बचा कर सुरक्षित स्थान पर लेकर गयें। और देखते ही देखते कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गया। कार्यक्रम में भारी संख्या मे पार्टी के कार्यकर्ता सहित साधु संत मौजुद थे। किसी तरह बड़ी दुर्घटना टल गई। कार्यक्रम मे लगे पंडाल आंधी तुफान से फट कर गिर गयें। वही बारिश कम होने के बाद मे डां मंहत वहां से रवाना हुए।