गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले के पेंड्रा में बिजली विभाग की लापरवाही से आज एक बड़ा हादसा होत होते बच गया। यहां पेंड्रा के विद्यानगर कॉलोनी में सुबह बिजली का तार सड़क पर गिर गया और करंट प्रवाहित होने के कारण काफी देर तक इसमें चिंगारी उठती रही और ऐसा लग रहा था कि कोई आतिशबाजी का नजारा हो।
लोगों ने एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिजली ऑफिस को इसकी सूचना दी पर काफी देर तक लाईन बंद नहीं किये जाने के कारण यही स्थिति बनी रही और सड़क के दोनों तरफ से लोगों की आवाजाही बंद रही। लोगों ने बिजली विभाग को इस जगह पर तार काफी नीचे लटके होने और घरों के काफी नजदीक होने की कई मर्तबा शिकायत की पर कोई निराकरण नहीं हुआ।
घटना के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के बाद अधिकारियों ने निराकरण करने का आश्वासन दिया है। जिस जगह पर यह घटना हुई। वहीं पर डाईट कॉलेज, फिजिकल कॉलेज और विद्यानगर की रिहायषी कॉलोनी, छात्रावास, सहकारी समिति, तहसील, जनपद और बीईओ कार्यालय भी आसपास ही स्थित है। इलाके में इन दिनों बेतहाशा बिजली कटौती से आमजनता वैसे भी त्रस्त है तो इस प्रकार की लापरवाही लोगों के आक्रोश को बढ़ा रही है।