जिले के प्राइवेट स्कूलों ने रोकी प्रतिपूर्ति की राशि…141 बच्चों के शासन से मिलने वाले शुल्क की प्रतिपूर्ति अटकी…जिन स्कूलों ने नहीं कराया सत्यापन उसको दिया जा रहा है नोटिस…

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महतारी दुलार योजना के तहत कोरोना काल में स्वर्गवास हुए अभिभावक के बच्चों को शासन द्वारा छात्रवृत्ति एवं स्कूल से शुल्क की प्रतिपूर्ति दी जाती है. लेकिन जिले के अधिकतर प्राइवेट स्कूल संचालको द्वारा अभी तक बच्चों का सत्यापन नहीं कराया है. जिसके चलते 141 बच्चों की शुल्क की प्रतिपूर्ति रुकी हुई है.  जिला शिक्षा अधिकारी ने इन सभी स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि महतारी दुलार योजना के तहत शासन द्वारा जिन बच्चों के अभिभावक कोरोना काल गुजर गए उन बच्चों को शासन द्वारा छात्रवृत्ति एवं स्कूल की प्रतिपूर्ति दी जाती है. कई बच्चों को छात्रवृत्ति तो प्राप्त हो चुकी है. लेकिन 141 बच्चों को अभी भी प्राइवेट स्कूल संचालक द्वारा शुल्क की प्रतिपूर्ति नहीं दी है. व उनके नाम का सत्यापन नही कराया गया है. अब इन स्कूल संचालको जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा खूब फटकार लगाई गई है. वही इनको नोटिस देकर जवाब मांगा गया है. अब देखना होगा कि प्राइवेट स्कूल संचालक द्वारा कब तक बच्चों का सत्यापन करा कर शुल्क की प्रतिपूर्ति वितरण करती है।