जांजगीर-चाम्पा। आज के दौर में सोशल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का क्रेज कितना प्रभावित करता है लोगों को यह किसी से छिपा नहीं है । आजकल जनप्रतिनिधि अपनी बात रखने के लिए जिस माध्यम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं वह सबसे सर्वश्रेष्ठ माध्यम मीडिया ही है। किसी भी जनप्रतिनिधि के जन्मदिन पर अखबारों में छपे फोटो से ही क्षेत्र में माहौल बनता है. जनप्रतिनिधि अखबारों में ही बड़े-बड़े फोटो छपवा कर सुर्खियां बटोरते हैं। वही अपने क्षेत्र में चर्चाचा का विषय बने रहते हैं । लेकिन जांजगीर-चांपा जिले के इन विधायक एवं सांसदों की बात करे तो इनके क्षेत्र में इनकी कितनी लोकप्रियता है वह इन दोनों नेताओं के जन्मदिन पर देखने को मिल गया । जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा का जन्मदिन 29 अप्रैल एवं जांजगीर चाम्पा जिले के बीजेपी सांसद गुहाराम अजगले का जन्मदिन 30 अप्रैल यानी आज है। लेकिन किसी सोशल मीडिया एवं अखबारों में इनके जन्मदिन का बधाई संदेश नहीं दिखा। इससे यही अनुमान लगाया जा सकता है कि इन जनप्रतिनिधियों का लोकप्रियता इनके क्षेत्र में कितना है। आज के दौर पर प्रशंसक एवं समर्थक अपने नेता की जन्मदिन की तैयारी के लिए महीनों पहले लगे रहते हैं और सोशल एवं प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपना बड़ा बड़ा इश्तिहार देकर बधाई संदेश देते हैं ,लेकिन इन दोनों जनप्रतिनिधियों का बधाई संदेश जिले के किसी अखबारों में नहीं दिखा। इससे विपक्ष इन जनप्रतिनिधियों को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे है। अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देकर कमेंट कर मजे ले रहे हैं । वही उनके विरोधी इनके क्षेत्र में निष्क्रियता को कारण बता रहे हैं। अब आने वाले 2023 के चुनाव में इन जनप्रतिनिधियों की परीक्षा हो सकती है। हालांकि सुनने में यह भी आया है कि खर्चे की डर से यह दोनों जन प्रतिनिधि मीडिया से दूरी बनाए रहते हैं इन दोनों जनप्रतिनिधियों का तालुक मीडिया से बहुत कम ही है। गिने-चुने अवसर पर अपने स्वार्थ सिद्धि करने के लिए मीडिया को याद करते हैं।