यहां शराब पीने और बनाने का जुर्माना है सिर्फ एक नारियल

शराब समाज के लिए एक जहर है और आपने अभी तक शराब पीने या बेचने के जुर्माने को पैसे के रूप में ही सुना होगा, पर आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में जानकारी दे रहें हैं जहां पर शराब बनाने या पीने के जुर्माने में लिया जाता है सिर्फ एक नारियल, आइये जानते हैं इस जगह के बारे में। जुर्माने में सिर्फ एक नारियल लेने वाले इस गांव का नाम “मैनगडी” है, यह छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले के अन्तर्गत आता है। मैनगडी पंचायत ने ही इस बात को अपने गांव में कानून के लिए बनाया है कि जो भी व्यक्ति शराब बनाएगा या पीयेगा वह जुर्माने में एक नारियल पंचायत को देगा।

असल में एक नारियल को देना बड़ी बात नहीं यह आसान है पर इसके पीछे सार्वजानिक रूप से उस व्यक्ति को सभी गांव के लोगों के सामने नारियल देते समय शर्मिंदा भी होना पड़ता है इसलिए नारियल को देना एक बहुत भारी कार्य है और यदि इस घटना के बाद में भी वह व्यक्ति शराब पीते या बनाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसकी शिकायत पुलिस में पंचायत द्वारा की जाती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस गांव के सरपंच का नाम “शनिचरण मिंज” हैं और उनका कहना है कि “यहां लोग देशी चावल की शराब पीते हैं। कुछ लोग तो सुबह से ही पीना शुरू देते हैं। अब यह शराब पीने की आदत धीरे धीरे यहां के नौजवानों और बच्चों तक भी पहुंच चुकी है। नौजवानों और बच्चों को इस बुरी लत से दूर रखने के लिए यह जुर्माना लगाया गया है।

https://fatafatnews.com/happy-diwali-wasim-akram-airman-muslim-youth-forum/