कोरबा..दलदल में फंसे हाथी की मौत खबरे मिल रही है..और हाथी को जेसीबी से रेस्क्यू कर जीवित निकालने के कवायद भी असफल रही है..
दरअसल जिले के कटघोरा वनमण्डल क्षेत्र के केंदई वन परिक्षेत्र के बनखेता गांव में पिछले 24 घण्टे से दलदल में फंसे हाथी को दलदल से जीवित निकालने में वन अमला नाकाम रहा है..और अब हाथी की मौत हो गई है..वन अमले के मुताबिक हाथी को ठंड की वजह से हैबो कीमिया नामक बीमारी ग्रसित हो गया था..
वही प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाथी के शरीर मे कल रात से ही हरकत नही थी..
इसके अलावा जिस जंगल मे दलदल में हाथी फंसा हुआ था..उस क्षेत्र में 45 हाथियों का दल विचरण कर रहा है..और अब देखना यह होगा कि झुंड के बाकी हाथियों को दलदल से बचाने वन विभाग कौन सा पैतरा अपनाता है..