जांजगीर-चांपा. 3 दिवसीय बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह का समापन खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने किया. यहां 3 दिनों तक सांस्कृतिक आयोजन हुए विधिक साक्षरता शिविर कृषि संगोष्ठी और करियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया. साथ ही विभिन्न विभागों के स्टाल योजनाओं की जानकारी देने लगाए गए थे जिला प्रशासन द्वारा 3 दिवसीय यह आयोजन किया गया लेकिन बीते बरसों के मुकाबले आयोजन फीका.फीका रहा और लोगों की भागीदारी भी कम रही मंत्री की उपस्थिति के बाद भी जिला प्रशासन भीड़ नहीं जुटा सकी और आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली रही. समारोह के मुख्य अतिथि संस्कति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल जी का समाज के उत्थान में बड़ा योगदान रहा हेै जिसके बाद आज हम उन्हें याद कर रहे हैं. उनका व्यक्तित्व समाज को संदेश देने वाला रहा है. आयोजन में पिछले बरसों के मुकाबले बेहतर नहीं होने के सवाल पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि थोड़ा फर्क तो पड़ता है. कार्यक्रम के तामझाम से हुआ ये मतलब का नहीं रहता बल्कि आयोजन हुआए यह बड़ी बात है वहीं मीडिया से चर्चा के मंतूराम के बयान पर मंत्री अमरजीत ने कहा कि बीजेपी के क्रियाकलाप पर पर्दा उठ रहा है .मंतूराम को प्रलोभन और सत्ता का दुरुपयोग करने अपनी पार्टी में ले गई बीजेपी इस दौरान दौरान उन्होंने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा ।