बेमेतरा. जिले की कलेक्टर शिखा राजपूत और जिला पंचायत सीईओ प्रकाश कुमार जिला मुख्यालय के समीप स्थित जेवरा के धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान समिति प्रबंधक अनुपस्थित पाए गए. केंद्र में कई अव्यवस्थाएं पाई गई. धान से भरे बोरे खुले पड़े पाए गए. केंद्र के इस अव्यवस्था को देख जिला पंचायत सीईओ काफी नाराज़ हुए और खुद ही लालपतरी लेकर धान के बोरो को ढकना शुरू कर दिया.
इस दौरान कलेक्टर और दूसरे अफसर कुछ बोल पाते इससे पहले वहां मौजूद कुछ ग्रामीण भी उनकी मदद करने में जुट गए और लोगों की मदद से सीईओ साहब ने खुले आसमान में पड़े धान को ढँक दिया. निरीक्षण से लौटने के बाद कलेक्टर शिखा राजपूत ने एक आदेश जारी करते हुए. जेवरा धान खरीदी केन्द्र में अनुपस्थिति को गैरजिम्मेदाराना हरकत मानते हुए समिति प्रबंधक सनत कुमार दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.