जांजगीर चांपा। जैजैपुर बसपा विधायक केशव चंद्रा ने शून्यकाल में मालखरौदा के ग्राम पोता निवासी नीरज कुमार कुर्रे जिसको मालखरौदा थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस वाले उनके पिता के साथ दिनांक 22.10.19 को पूछताछ हेतु थाना ले गए .थाना में पूछताछ के दौरान टॉर्चर एवं मारपीट किये जाने का आरोप लगा था.जिस कारण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरोदा में भर्ती की गई -,बाद में जिला अस्पताल एवं सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया 1 माह तक घर में इलाज कराते रहे 28.11. 19 को पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरोदा में भर्ती की गई .19.11. 19 को उसका मृत्यु हो गया. थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस वालों के ऊपर कार्यवाही हेतु बात रखी गई।