जांजगीर चांपा । आदिम जाति विभाग कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब रायपुर से टीम विभाग में DMF फंड से निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच करने पहुंचे । जांच टीम के साथ रायपुर एवं बिलासपुर के उच्च अधिकारियों के साथ इंजीनियरो की टीम भी मौजूद है. जो आदिम जाति विभाग में वर्ष 20-21 एवं 22-23 में हुए डीएमएफ फंड से निर्माण कार्य की शिकायत मंत्रालय में हुई थी जिस पर गंभीरता लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आज जांच टीम जांजगीर कार्यालय पहुंची है. जहां जिले हुए निर्माण कार्यों के दस्तावेज की जांच कर रहे हैं। आपको बता दें कि जिले में डीएमएफ फंड से करोड़ों के निर्माण हुआ हैं .वही कई विभागों में अनाप-शनाप खर्च हुए. जिसको लेकर लगातार शिकायत होते रही है. इसी शिकायत के आधार पर आज अधिकारियों का टीम आयुक्त कार्यालय जांजगीर पहुंचे हुए है. जो इन विगाग से जुड़े सभी दस्तावेजों को बारीकी से जांच कर रहे है. जिले में करोड़ों की भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है वही ऐसे निर्माण कार्य एवं खरीदी बिक्री का काम डीएमएफ फंड से किया गया है. जिसका कोई औचित्य ही नहीं था. अधिकारी कमाई के लिए अपनी जेब भरे है. डीएमएफ की राशि को अनाप-शनाप खर्च कर मोटी कमाई किया गया है।