अम्बिकापुर (उदयपुर/क्रांति रावत)। प्रभात पिता चैतू (7 वर्ष) जाति गोड और महेश्वर पिता सतनारायण (6 वर्ष) जाति कंवर दोनों निवासी ग्राम नमना शनिवार को स्कूल से पढ़ कर वापस आते समय गाँव में बीती रात के शादी पार्टी मे उपयोग किये गये पटाखों के बिखरे हुए अवशेषों को घर उठा कर ले आये। स्कूली बैग को घर मे रखकर दोनों पटाखों को फोडने चले गए। पटाखा को जलाके भागने के पहले ही पटाखा फुट गया।
धमाका इतना जोरदार था कि दोनों मासूमों के चेहरे बुरी तरह झुलस गए और दोनों रोते हुए घर पहुंचे। परिवार वालों ने मौके की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर लेकर आए। जहां उनका प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल अंबिकापुर के लिए संजीवनी 108 से बेहतर उपचार हेतु रेफर कर दिया गया है।