सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय
सरगुजा: मैनपाट के तराई गाँव मे अज्ञात चोरों ने जमकर आतंक मचा रखा है। चोरों ने स्कूलों में लगे ट्रांसफार्मर समेत पंप आदि कई सामान पार कर ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। चोरो के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने गांव में होने वाली चोरी पर नकेल कसने की माँग की है।
जानकारी अनुसार सीतापुर थाना क्षेत्र के गाँव उडुमकेला मे अज्ञात चोरों ने आतंक मचा दिया है। विगत दिनों चोरों ने रात को गाँव के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में लगे ट्रांसफार्मर को पार कर दिया। जिससे स्कूल की बत्ती गुल हो गई है और विद्युत आधारित सारे काम ठप्प पड़ गए हैं। इससे पूर्व भी अज्ञात चोरों ने गाँव से एक विद्युत ट्रांसफार्मर समेत बीएसएनएल एवं जिओ टॉवर की बैट्री समेत कई विद्युत पंप पार कर चुके है।
गाँव मे चोरी की बढ़ती घटनाओं ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। इस पर नकेल कसने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने पुलिस से गाँव तक रात्रिकालीन गश्त करने की माँग की है। ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके। इस संबंध में थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह ने कहा कि पुलिस की टीम बनाकर रात्रिकालीन गश्त के लिए उडुमकेला भेजा जाएगा।