अम्बिकापुर/सीतापुर/अनिल उपाध्याय। विगत दिनों देश के कई हिस्सों में हुई पत्थरबाजी एवं तोड़फोड़ की घटना को देखते हुए नगर एवं क्षेत्र में सामाजिक सदभाव कायम रखने थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजनीतिक, सामाजिक एवं हिंदु-मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हुई पथराव एवं तोड़फोड़ की घटना पर सभी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह मानवता के लिहाज से उचित नही है। इससे देश की छवि के साथ आपसी संबंध एवं भाईचारे पर नकारात्मक असर पड़ता है। नगर सहित क्षेत्र में ऐसे हालत निर्मित न हो इसके लिए हमे किसी के उकसावे में नही आना है। हम सभी को एकजुट होकर रहना है ताकि सामाजिक सौहार्द, भाईचारा एवं अमन चैन कायम रहें। ताकि हम देश की मौजूदा हालात में एक मिसाल कायम कर सके।
बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि गणेश सोनी, संदीप गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी, नप उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, भाजपा नेता अनिल अग्रवाल, रोशन गुप्ता, पार्षद भोला मिंज, इलू गुप्ता, हाजी निजामुद्दीन इराकी, अधिवक्ता इमरान इराकी, नसीम खान, हसमत कादरी, राजू पणिकर, एल्डरमैन राकेश सोनी, बाबू, संजय उराँव, सरपंच बालेश्वर तिर्की, पंच प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न पैंकरा, वशिष्ट महंत, आलमीन अहमद, शैलेष सिंह, रामभगत लकड़ा, राजकुमार तिर्की, अरविंद कुमार, रवि गोस्वामी, एसडीओपी चंद्रकांत गवर्ना, तहसीलदार शशिकांत दुबे, थाना प्रभारी रूपेश नारंग समेत काफी संख्या में नागरिकगण पुलिसकर्मी मौजूद थे।