अनिल उपाध्याय
सीतापुर से फटाफट न्यूज के लिए
अम्बिकापुर. गायत्री प्रज्ञापीठ बनेया में आयोजित तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ। विशाल कलश यात्रा के साथ 21 जनवरी को इस आयोजन की शुरुआत हुई थी। 22 जनवरी को गायत्री महामंत्र योग प्राणायाम रामलला प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण के साथ रामकथा एवं दीपयज्ञ का आयोजन किया गया। 23 जनवरी को दिव्य शांतिकुंज हरिद्वार की टोली द्वारा नामकरण, अन्नप्राशन, मुंडन, विद्यारंभ एवं यज्ञोपवीत संस्कार निःशुल्क कराये गए।
इसके साथ ही कार्यकर्ता गोष्ठी एवं टोली विदाई के साथ इस तीन दिवसीय आयोजन का समापन किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में जनपद उपाध्यक्ष शैलेष सिंह, चंद्रचूण यादव, नाथूराम भगत, वच्छोराम, सदावर्ती, एफआर भगत समेत धर्मप्रेमी लोगो ने अपना सहयोग प्रदान किया।
Home Breaking News Surguja News: तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ हुआ संपन्न, भारी संख्या में श्रद्धालु...