अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ के उतरी क्षेत्र में आंधी-तूफान और बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया. सरगुजा जिले के दरिमा मां महामाया एयरपोर्ट में भी कई जगह क्षति पहुंची है. तेज आंधी-तूफ़ान के कारण फायर स्टेशन का शेड उखड़ गया. वहीं टर्मिनल में लगे कांच के दरवाजे का लॉक टूटकर अलग हो गया. पेरीमीटर वॉल भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. दीवारों में लगे तार टूटकर धराशायी हो चुके है.
बता दें कि नौतपा के पहले दिन से ही उत्तरी छत्तीसगढ़ में हर दिन मौसम बदल रहा है. पहले दिन से ही दोपहर के बाद गरज चमक साथ तेज हवाएं चल रही है. और कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है. सोमवार को सुबह तेज धूप निकली थी. दोपहर 3 बजे के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला. सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में झमाझम बारिश भी हुई थी. इसके साथ ही दरिमा क्षेत्र के आसपास कई गांव के तेज हवा चलने के कारण भारी नुकसान हुआ. कई जगह घरों के छप्पर उड़ गए. कई पेड़ के डंगाल भी टूटकर गिरे. दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट में भी तेज हवा बारिश के दौरान काफी क्षति पहुंची है.