बतौली (फटाफट न्यूज) | प्रशांत खेमरिया
Surguja: बतौली सार्वजानिक गणेश पूजा समिति के तत्वधान में गणेश पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया है।
बतौली मंगल भवन में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक गणेश पूजा समिति के द्वारा हर्षोल्लास के साथ गणेश पूजन और श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन है। श्री गणेश जी की स्थापना के पश्चात बतौली जोकि नाला से कलश यात्रा मंगल भवन तक आयोजित हुई, जिसमें बतौली नगर की महिला श्रद्धालुओं सहित वरिष्ठ नागरिक, नवयुवको ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पूरा बतौली नगर भक्ति में हो गया था।
महाराज परम पूज्य श्री संकल्प शुक्ला जी महाराज के द्वारा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। श्री गणपति जी की स्थापना के पश्चात कथावाचक परम पूज्य श्री संकल्प शुक्ला जी महाराज के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा की रस धारा का प्रवाह पूरे नगर बतौली में हो रहा है ।इस हेतु गणेश पूजा समिति के युवा श्री निखिल गुप्ता अमन नवीन पुलकित गोपेंद्र आकाश कृष्णा ऋतिक दीपक विकास गर्ग सौम्या गर्ग स्वामी आनंद गुप्त सुरेश चंद्र विष्णुगुप्त निरंजन लाल उमेश गर्ग प्रवीण गर्ग सुरेश गर्ग एवं नागरिक गण की सक्रिय भूमिका है।
समिति के निखिल गुप्ता ने नगर के सभी श्रद्धालु एवं भक्तजनों से विशेष आग्रह किया है कि भागवत कथा दोपहर 3:00 बजे से हो रहा है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण कर पुण्य के भागीदार बनें।