उदयपुर (फटाफट न्यूज) | क्रांति रावत
Surguja News: सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों एवं कार्यालयों में शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को डायरी पेन सहित अन्य उपहार भी भेंट किए गए। उपसरपंच उदयपुर शेखर सिंह देव के द्वारा विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव द्वारा प्रदान किए गए पेन एवं डायरी का वितरण विकासखंड के सैकड़ों शिक्षकों को किया गया।
माध्यमिक शाला उदयपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शेखर सिंह देव ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं। इनके द्वारा ही आने वाले पीढ़ियों का भविष्य संवारने का काम पूरी तन्मयता के साथ अनादि काल से किया जा रहा है। गुरु शिष्य की परंपरा का निर्वहन करते हुए विधायक एवं पंचायत मंत्री स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने विकासखंड के सैकड़ों शिक्षकों को डायरी पेन भेंट कर शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी है। कार्यक्रम के दौरान कुंजल राजवाड़े, प्रताप सिंह, नंद लाल राजवाड़े, ईश्वर प्रसाद तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं प्राचार्य एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।