अनिल उपाध्याय, सीतापुर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय देवगढ़ में बालमेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टाल के माध्यम से स्कूली छात्रों ने विविध प्रकार के व्यंजन एवं अपनी हस्तकला का प्रदर्शन किया था। जिसे विद्यालय के शिक्षकगण एवं वहाँ मौजूद अभिभावकों ने हाथों हाथ लिया एवं बालमेला के अवसर पर बच्चो द्वारा प्रस्तुत की गई हस्तकला की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख सुनील गुप्ता, नीलम सोनी एवं संस्था के शिक्षक शिक्षिकायें एवं अभिभावक मौजूद थे।