सुप्रीम कोर्ट के अपराधिक अवमानना के दोषी वकील प्रशांत भूषण आज कोर्ट में अपना जुर्माना जमा करेंगे, सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 रूपए का जुर्माना लगाया गया था वकील प्रशांत भूषण पर। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा यह चेतावनी दी गई थी , यदि प्रशांत भूषण के द्वारा जर्माना जमा नहीं किया गया तो उन्हें वकालत छोड़ कर 3 महीने जेल की सजा काटनी होगी।आपको बता दे की प्रशांत भूषण ने अपने ट्वीट में सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस एम बोबडे और पुराने मुख्य न्यायाधीशों के खिलाफ पोस्ट किया था जिसमें टिप्पणी की गई थी , सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को अवमानना का दोषी ठहराया था, जिसके बाद सजा के रूप में उनसे 1 रुपए का जुर्माना लगाया गया । जिसे प्रशांत भूषण देने के लिए इन्कार कर रहे थे, उन्हें माफी मांगने के लिए 24 अगस्त तक का समय दिया गया था। लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी जिससे आज उन्हें सजा मिल सकती हैं।
क्या है पूरा मामला-
22 जून को वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने अदालत के मुख्य न्यायाधीश एसएस बोबडे और चार पूर्व मुख्य न्यायाधीशों पर टिप्पणी की थी।इसके बाद 27 जून के ट्वीट में प्रशांत भूषण ने सर्वोच्च न्यायालय के 6 साल के काम काज को लेकर टिप्पणी की थी। इन टिप्पणी पर उनके खिलाफ अवमानना कि कार्यवाही सुरु की गई। जिसके बाद उन्हें 24 अगस्त तक का समय दिया गया था कि वे एक बार पुनर्विचार कर ले लेकिन वे अपनी बातों पर ही अडिग रहे आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनकी कार्यवाही कि जाएगी।