मुंगेली। कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस के पूर्व आज जिला मुख्यालय के समीप ग्राम देवरी में स्थित जिला जेल का औंचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया।
इस अवसर पर उन्होने जिला जेल में बंदियों की संख्या उनको दी जाने वाली भोजन उनके कार्यो और कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला जेल में की गई व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान डी.एम एल्मा ने बंदियो के बीच सोशल डिस्टेसिंग, मास्क और सेनेटाइज का उपयोग आदि के संबंध में जेल अधीक्षक श्री एन के शर्मा को आवश्यक निर्देश दिये।
तत्पश्चात् डी.एम एल्मा ने जिला जेल के पंजियों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चित्रकांत चार्ली ठाकुर भी मौजूद थे।