बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए है..और अब नगरीय सत्ता पर काबिज होने राजनैतिक दलों ने जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू कर दी है..इसी बीच अपनो से ही परेशान रहे प्रत्याशियों ने अपनी हार के लिए जिम्मेदार नेताओ को पार्टी से निष्कासित करने मांग पार्टी जिलाध्यक्ष से की है..
दरअसल बलरामपुर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 व 15 के भाजपा प्रत्याशियों ने पार्टी के गाइड लाइन से हटकर चुनाव प्रचार करने वाले नेताओं के सर अपनी हार का ठीकरा फोड़ते हुए..ऐसे नेताओ के विरुद्ध कार्यवाही की मांग भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव से की है..
बता दे की वार्ड क्रमांक 14 से भाजपा ने अमित गुप्ता को टिकट दिया था..और वार्ड क्रमांक 15 से बबिता सिंह को टिकट दिया था..लेकिन इन दोनों प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है..वही वार्ड क्रमांक 14 और 15 से कांग्रेस ने जीत दर्ज की है..