Special Train : यात्रीगण ध्यन दें, रेलवे ने त्योहारों के लिए 1 दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया ऐलान, कई ट्रेनें भी निरस्त

Special Train, Rail News, Passenger Train, railway news

Special Train, Rail News, Passenger Train, Railway News : त्योहारों की व्यस्तता को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के विभिन्न रूट्स पर 1 दर्जन से अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेनें छठ, दिवाली और अन्य त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए चलाई जाएंगी। इसके साथ ही, कुछ नियमित ट्रेनें भी विशेष परिस्थितियों के चलते निरस्त की जाएंगी।

Random Image

विशेष ट्रेनों की सूची और संचालन की तारीखें

यशवंतपुर–कोरबा वेनगंगा एक्सप्रेस:

  • संचालन तिथि: 27 सितंबर और 1, 4 अक्टूबर (यशवंतपुर-कोरबा)
  • संचालन तिथि: 29 सितंबर और 3, 6 अक्टूबर (कोरबा-यशवंतपुर)

कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस:

  • संचालन तिथि: 25 और 28 सितंबर, 2, 5 अक्टूबर (कोरबा-कोचुवेली)
  • संचालन तिथि: 23, 26, 30 सितंबर और 3 अक्टूबर (कोचुवेली-कोरबा)

सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस:

  • संचालन तिथि: 23 और 30 सितंबर (सिकंदराबाद-रक्सौल)
  • संचालन तिथि: 26 सितंबर और 3 अक्टूबर (रक्सौल-सिकंदराबाद)

हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस:

  • संचालन तिथि: 28 सितंबर और 5 अक्टूबर

पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस:

  • संचालन तिथि: 23, 25 और 30 सितंबर, 2 अक्टूबर

दानापुर–आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस:

  • संचालन तिथि: 6 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से

आनंद विहार–पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस:

  • संचालन तिथि: 7 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से

मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल:

  • संचालन तिथि: 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर से

जोधपुर-मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी:

  • संचालन तिथि: 6 अक्टूबर से 26 नवंबर तक

पुणे-निजामुद्दीन-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल:
– संचालन तिथि: 25 अक्टूबर से 2 नवंबर तक

भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल:
– संचालन तिथि: 7 सितंबर से 30 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार और शनिवार

संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल:
– संचालन तिथि: 30 सितंबर 2024 से 18 नवंबर 2024 तक

निरस्त ट्रेनों की जानकारी

रेलवे ने 10, 13, 17 और 20 सितंबर को गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और 10, 14, 17 और 21 सितंबर को गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस को निरस्त करने का फैसला लिया है। इसके अतिरिक्त, 25 और 26 सितंबर को गाड़ी संख्या 04815-04816 जोधपुर-मऊ-जोधपुर विशेष ट्रेन भी निरस्त रहेगी।

इन विशेष ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को त्योहारों के दौरान अधिक सुविधा मिलेगी और वे अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे। रेलवे द्वारा किए गए इस प्रयास से भीड़-भाड़ कम करने और यात्रा की सुविधा बढ़ाने की उम्मीद है। रेलवे विभाग ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और ट्रेन के चलने या निरस्त होने की स्थिति की जानकारी समय-समय पर प्राप्त करें।