दक्षिण कोरिया की सुंगह टेलीकॉम रायपुर में शुरू कर सकती है मोबाइल निर्माण प्लांट

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने  सियोल में आयोजित निवेशक सम्मेलन में दक्षिण कोरिया के उद्यमियों और निवेशकों को संबोधित किया। डॉ. सिंह ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मेक-इन-इंडिया’ नीति के तहत छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश की संभावनाओं की जानकारी दी। डॉ. सिंह ने कहा- छत्तीसगढ़ की शांतिपूर्ण वातावरण में उद्योगों के विकास की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को रोजगार और स्थानीय कच्चे माल के वैल्यू एडिशन से भी जोड़ा है। सम्मेलन का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से ‘कोरिया ट्रेड-इनवेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी’ के मुख्यालय में किया गया। निवेशक सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने वहां के निवेशकों के साथ अलग-अलग मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव  विवेक ढांड, अपर मुख्य सचिव  एन. बैजेन्द्र कुमार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  अमन कुमार सिंह और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने सियोल में दक्षिण कोरिया के उद्योगपतियों और पूंजी निवेशकों से मुलाकात की। इस अवसर पर सुंगह टेलीकॉम कंपनी के प्रतिनिधियों ने नया रायपुर में मोबाईल निर्माण इकाई (मेन्युफेक्चरिंग प्लांट) स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक सहमति प्रदान की।