अम्बिकापुर..(पारसनाथ सिंह)..छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 35 वर्षीय युवक आनंद यादव की मौत का कारण ऐसा था कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी हैरान रह गए। दरअसल, युवक की मौत जिंदा मुर्गा निगलने के प्रयास में दम घुटने से हुई।
गले में फंसा मिला मुर्गा
घटना दरिमा इलाके के छिंदकालो गांव की है। परिजनों ने युवक को अस्पताल ले जाकर बताया कि उसकी मौत गिरने से हुई है। लेकिन जब अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया गया, तो डॉक्टरों को युवक के गले में मुर्गा फंसा मिला।
मेडिकल कॉलेज के डॉ. संतो बाग ने बताया, “पोस्टमार्टम के दौरान हमने देखा कि युवक के श्वासनली में मुर्गे का पैर फंसा हुआ था और खाने की नली में उसका सिर अटका था। मुर्गे के शरीर पर चबाने के कोई निशान नहीं थे, जिससे पता चलता है कि उसे जिंदा निगलने की कोशिश की गई थी।”
15 हजार पोस्टमार्टम के बाद भी पहली बार देखा ऐसा केस
डॉ. बाग ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में 15 हजार से अधिक पोस्टमार्टम किए हैं, लेकिन ऐसा अजीबोगरीब मामला पहली बार देखा। उनका कहना है कि मुर्गे के गले में फंसने से युवक का दम घुट गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जादू-टोने से जुड़ी आशंका
गांव में इस घटना को जादू-टोने से जोड़कर देखा जा रहा है। मृतक आनंद यादव निसंतान था, और बाप बनने की उम्मीद में उसने यह अजीबोगरीब कदम उठाया हो सकता है। स्थानीय लोगों में यह अंधविश्वास फैला हुआ है कि इस तरह की हरकत से संतान प्राप्ति होती है। पुलिस इस पहलू की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है कि कहीं इसके पीछे किसी तांत्रिक का हाथ तो नहीं है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों को अंधविश्वास से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें-
Chhattisgarh: पिता का शव लेकर जा रहे बेटों की कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में 3 लोग…
“राम मंदिर बनाने वाले श्रमिकों का सम्मान हुआ, ताजमहल बनाने वालों के हाथ काटे गए”, बोले सीएम
खुदाई में मिला 46 साल पुराना शिवमंदिर, हनुमान जी ने पहना चोला, गूंज रहीं घंटियां