शांति की अपील के साथ शिवराज ने शुरू किया उपवास.. कहा मेरे हर सांस जनता के लिए…

भोपाल 

राज्य के मंदसौर जिले में हिंसक किसान आंदोलन के बाद शांति की कोशिश के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार से उपवास पर बैठे हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने आंदोलनकारियों से बातचीत की अपील की है। सीएम के उपवास के लिए दशहरा मैदान में तैयारियां शुरु हो गई हैं और सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतज़ाम किए गए हैं।

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री एन मिश्रा का कहना है, ‘हम संदेश देना चाहते हैं कि आपके दुख में सहभागी है, मैदान में बैठे हैं आएं और चर्चा करें।’

इससे पहले शुक्रवार को शिवराज ने उपवास का ऐलान करते हुए कहा था, ‘मैं कल से दिन के 11 बजे से दशहरा मैदान में बैठूंगा। वहां आप आकर मुझसे बातचीत कर सकते हैं। मैं राज्य में शांति के लिए उपवास करुंगा।’

सीएम ने कहा था कि शनिवार से मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठने की बजाए वो दशहरा मैदान में उपवास करते हुए सरकार चलाएंगे।

क्या कहा cm शिवराज ने 

# मेरी हर सांस जनता के लिए हैं- शिवराज सिंह 

कुछ लोग हिंसा को बढ़ाने में लगे- शिवराज सिंह

सोशल मीडिया के ज़रिए लोग कर रहे हैं दुष्प्रचार- शिवराज सिंह 

किसानों के खेत में पानी पहुंचाना प्राथमिकता- शिवराज सिंह 

राज्य विकास, किसानों का विकास करना प्राथमिकता – शिवराज सिंह