अम्बिकापुर. आमतौर पर पुलिस के बारे मे लोगो की ये धारणा होती है.. कि पुलिस अपराध होने का इंतजार करती है.. फिर आरोपी की तलाश कर उनकी गिरफ्तारी करती है.. लेकिन अम्बिकापुर की गांधीनगर पुलिस के दो जवान ने कुछ ऐसा कर दिखाया है. जिसकी पुलिस की अलग ही छवि नजर आएगी.. गौर करने वाली है कि दो दिन पहले कोतवाली मे पदस्थ एक प्रधान आरक्षक ने सडक मे मिले पांच हजार रूपए से भरे पर्स को उसके मालिक तक पहुंचाकर.. पुलिस की इमेज को लोगो के सामने साफ करने का काम किया था.. और अब गांधीनगर मे पदस्थ आऱक्षक और सैनिक ने लाईव चोरी को पकड कर बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण पेश किया है..
दरअसल अम्बिकापुर के गांधीनगर थाना के चीता पेट्रोलिंग मे पदस्थ आऱक्षक उमाशंकर साहू और नगर सैनिक अनिल साहू बीती रात पेट्रोलिंग मे थे.. इसी दौरान जब वो चीता वाहन मे सवार होकर रिंग रोड शिवधारी कालोनी के सामने से गुजर रहे थे.. तभी दो युवक मोटरसाईकिल को बिना स्टाट किए लुढाकर ले जा रहे थे.. लिहाजा आरक्षक उमाशंकर साहू औऱ अनिल साहू ने मौके पर दोनो से मौके पर पूछताछ की. तो उन्होने गाडी खराब होने का बहाना बनाया. लेकिन मामला संदिग्घ था. इसलिए दोनो युवको को आरक्षक गांधीनगर थाने ले आए.. और फिर जब थाने मे कडाई से पूछताछ की तो पता चला कि दोनो आरोपी मोटरसाईकिल को चोरी कर ले जा रहे थे.. गौरतलब है कि जिस मोटरसाईकिल को युवक चोरी कर रहे थे.. वो बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर मे पदस्थ आरक्षक शैलेष कुमार सिंह की मोटरसाईकिल है… जो घटना के वक्त रिंग रोड स्थित अपने किराए के घर मे सो रहे थे..
गांधीनगर थाना प्रभारी अनूप एक्का के मुताबिक आऱोपियो ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है और मोटरसाईकिल मालिक प्रार्थी की शिकायत पर गांधीनगर थाना मे आऱोपी विजय रजक औऱ निर्भय कुमार झा के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है.. जिसके बाद दोनो आरोपियो से पूछताछ कर उन्हे न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है। इतना ही नही जानकारी के मुताबिक आरक्षक उमाशंकर साहू औऱ सैनिक अनिल साहू की इस बेहतर कार्यवाही को देखते हुए.. थाना प्रभारी अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो से आरक्षक औऱ सैनिक को इनाम मिलने की अनुशंसा भी कर सकते हैं..