अम्बिकापुर आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिले में दसवीं और बारहवीं के खराब परिणाम से असंतुष्ट शिक्षा मंत्री भी सरगुजा दौरे में विभाग पर नाखुश नजर आए । सर्किट हाउस मे इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारो से चर्चा मे मंत्री केदार कश्यप ने इस दौरार पत्रकारो के सवाल खराब परीक्षा परिणाम के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरगुजा के खराब परिणाम की गहनता से समीक्षा की जाएगी और शिक्षा के अधिकार के मापदण्डो के आधार पर स्कूलो की व्यवस्थाओ की जांच और समीक्षा की जाएगी। इससे पहले श्री कश्यप ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए एक वर्ष के नतीजे या प्रयास से कुछ नही होता,, शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सतत प्रयास करना होता है जो हम लोग कर रहे है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप मंगलवार को अम्बिकापुर मे अपने विभागीय अधिकारियो की संभागीय बैठक मे शामिल होने आए थे।
गौरतलब है कि सरगुजा के खराब परिणाम के बाद सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह ने भी गर्मियों में कक्षाए संचालित कर कमियों को दूर किये जाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने भी इस परिणाम पर नाराजगी व्यक्त की है साथ ही कारणों की समीक्षा करने और सुधार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। दरअसल इस शिक्षा सत्र के दसवी और बारवही के परीक्षा परिणामो की टाप लिस्ट मे सरगुजा का कोई भी विद्यार्थी जगह नहीं बना पाया है। जबकी बीते सत्र मे शिक्षा गुणवत्ता को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जो कवायद की गई थी , वो किसी से छुपी नही है। प्रशासन ने हर स्तर पर , चाहे अब्दुल कामल गुणवत्ता शिक्षा कार्यक्रम हो या फिर अन्य शैक्षणिक गतिविधिया सभी तरह से प्रशासन और शिक्षा विभाग ने अपना कोरम पूरा किया था।