अंबिकापुर। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने पूर्व में जारी निर्देश में संशोधित कर नये निर्देश जारी किया है।
1. उसी दिन पीडीएफ तैयार कर रात्रि 12 बजे तक अपलोड करना होगा। छात्रों की व्यावहारिक समस्या को देखते हुए उत्तर पुस्तिकाओं को अपलोड करने की अनिवार्यता समाप्त की जाती है स्थिति छात्रों को अपनी उत्तरपुस्तिकाओं को अपलोड करने की आवश्यकता नही है।
2 परीक्षा अपने लॉगिन आईडी से परीक्षा में उपयोग होने वाले समस्त प्रपत्र पहले ही डाउनलोड कर लें।
3 यदि कोई छात्र अपना मोबाइल नम्बर अथवा ईमेल बदलना चाहता है तो इस प्रक्रिया का अनुपालन करे।
Step-I: https://sual.empirm.com वैबसाइट खोले
Step-2: मोबाइल नम्बर/ ईमेल बदले पर क्लिक करें।
Step-3: अपना नामाकन संख्या और जन्म तिथि अंकित करें
Step 4: तत्पश्चात आपका पुराना मोबाइल नंबर और ईमेल दिखाई देगा और साथ में नया मोबाइल नंबर और ईमेल अंकित करने का भी जगह दिया रहेगा, उसमें अपना नया मोबाइल नंबर और ईमेल अंकित करना होगा। Step-5: सेंड वेरिफिकेशन कोड बटन पर क्लिक करना होगा उसके पश्चात वेरिफिकेशन कोड आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा।
Step-6: वेरिफिकेशन कोड आपको फिर अकित करके अपडेट मोबाइल बटन पर क्लिक करना होगा, मोबाइल और ईमेल बदल जायेगा।
4. परीक्षार्थियों को निर्देश है कि अपनी परीक्षा समाप्ति के पश्चात् समस्त उत्तरपुस्तिकाओं को पूर्व निर्देशित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए. सात दिवस के अन्दर अपने महाविद्यालय/परीक्षा केन्द्र में अनिवार्य रूप से रजिस्ट्री डाक द्वारा भेजे एवं उसकी पावती अपने पास सुरक्षित रखे।
5.परीक्षा संबंधी समस्या हो तो छात्र अपने परीक्षा केन्द्र/ महाविद्यालय से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है।
6. परीक्षार्थी ध्यान दें परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व प्रश्न पत्र परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी ने लॉगिन आईडी पर अपलोड की जाएगी उस समय अन्य परीक्षार्थी लॉगिन आईडी बंद रहेंगे।
7. प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे।