
Technology Desk: Samsung Galaxy S24 Plus प्रीमियम कैटेगरी का स्मार्टफोन है जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है। इतना महंगा होने की वजह से ही कई ग्राहक इसे खरीद नहीं पाते। अगर आप एक प्रीमियम कैटेगरी का स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप Samsung Galaxy S24 Plus को बिना किसी टेंशन के खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने इसकी कीमत में बड़ा प्राइस कट किया है।
आपको बता दें कि Flipkart में इस समय SASA LELE Sale चल रही है। कंपनी इस सेल में कई सारे प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डील्स दे रही है। फ्लिपकार्ट की सेल का फायदा लेकर आप बेहद अफोर्डेबल प्राइस में Samsung Galaxy S24 Plus को खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में आपको दमदार प्रोसेसर साथ में शानदार कैमरा सेटअप मिलता है और साथ ही आप इसे कई सालों तक चला सकते हैं।
Samsung के प्रीमियम फोन की कीमत धड़ाम
फ्लिपकार्ट में Samsung Galaxy S24 Plus को पूरे एक लाख रुपये यानी 99,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। SASA SALE ऑफर में कंपनी इस फोन पर 47% का हैवी डिस्काउंट दे रही है। फ्लैट डिस्काउंट के साथ आप इसे सिर्फ 52,999 रुपये में खरीद सकते हैं। मतलब आप सीधे-सीधे 47000 रुपये की बचत कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस पर 5% का कैशबैक भी दे रहा है लेकिन इसके लिए आपको Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदारी करनी होगी।
आप इस स्मार्टफोन को और भी कम दाम में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेना होगा। फ्लिपकार्ट सासा लेले सेल में Samsung Galaxy S24 Plus में 49,550 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। अगर आप एक्सचेंज ऑफर में 20 हजार रुपये भी बचा लेते हैं तो यह प्रीमियम फोन आपको बेहद सस्ते दाम में मिल जाएगा। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगी।
Samsung Galaxy S24 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
– Samsung Galaxy S24 Plus में एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ ग्लास बैक पैनल डिजाइन मिलता है।
– स्मार्टफोन में IP68 की रेटिंग मिलती है जिससे यह पानी में भी पूरी तरह से सेफ रहने वाला है।
– इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की एमोलेड पैनल स्क्रीन दी है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
– आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है जिसे आप अपग्रेड कर सकते हैं।
– परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है।
– Samsung Galaxy S24 Plus में 12GB की रैम और 512GB की स्टोरेज दी गई है।
– Galaxy S24 Plus में 50+12+10 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
– सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है।