बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बिलासपुर सहित राज्य के 26 लाख से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों एवं समूह से जुड़ी महिलाओं को 1750 करोड़ 24 लाख रूपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की। इनमें बिलासपुर जिले के 1 लाख 13 हजार से ज्यादा किसानों की 74 करोड़ 74 लाख रूपये की इनपुट सहायता राशि भी शामिल है।
इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत गोपालको को गोबर खरीदी की 2 करोड़ 64 लाख रुपए की राशि उनके खाते में अंतरित की गई। मुख्यमंत्री ने राज्य के किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों एवं महिला समूहों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने न्याय योजना के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के सामाजिक एवं आर्थिक अधिकार को सुनिश्चित किया है।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें किसान एवं अधिकारी उपस्थित होकर मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री के बटन दबाते ही किसानों, मजदूरों और पशुपालकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर कृषि विभाग के उपसंचालक पंचम हथेश्वर सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान एवं गौपालक उपस्थित थे।