केरा रोड में बिना बेस के बन रहा रोड़ डिवाइडर… ठेकेदार की लापरवाही उजागर…!

जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय में केरा रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है अब इसमें डिवाईडर भी बनना शुरू हो गया है लेकिन डिवाईडर को भी काफी गुणवत्ताहीन कार्य कर रहे हैं। ऐसे में इस डिवाईडर को कोई भी वाहन चालक ठोकर मार देता तो वह धराशायी हो जायेगा। बेस बनाये बिना ही सरिया के फ्रेम को डालकर उसमें कांक्रीट डाल रहे हैं। यही हाल रहा तो केरा रोड ज्यादा दिन तक टिक नहीं पायेगा। बता दें कि बीते पखवाड़े भर से जिला मुख्यालय के केरा रोड में चर्च से लेकर मण्डी चौक तक सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। जिसमें डामर सड़क के दोनो किनारे को खोद कर नया सड़क बनाया जा रहा है। दोनो छोर में गिट्टी डालकर सड़क के लेवल को पूरा किया है। अब सड़क पर डामर चढ़ाना बचा हुआ है। ऐसे में अब विभाग को अचानक सड़क के बीचो बीच डिवाईडर बनाना याद आया है। मंगलवार 5 नवम्बर से डिवाईडर बनाना शुरू किया गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा सड़क पर ही लोहे के फ्रेम को रख कर उसमें कांक्रीट मिक्चर डाला जा रहा है। ऐसे में इसकी गुणवत्ता काफी कम हो रहा है। यदि कोई वाहन चालक इसे ठोकर मार दे तो निश्चित ही यह गिर जायेगा।

सरिया फ्रेम को खड़ी रखने के लिए ठोका जा रहा कील: डिवाईडर तो केवल नाम कर बन रहा है। ऐसा लग रहा है कि सड़क पर कांक्रीट की प्री-कास्ट रख दिया गया हो। अभी सरिया के फ्रेम को सड़क में कील ठोक कर खड़ी किया जा रहा है ताकि वह इधर उधर ना खिसके। नियमानुसार जब भी डिवाईडर बनाया जाता है तो सड़क के लेवल से डेढ़ से दो फीट नीचे बेस रहता है ताकि इसकी पकड़ काफी मजबूत हो सके। लेकिन यहां पर सभी नियमों को दरकिनार कर काम किया जा रहा है।