अम्बिकापुर: छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन का क्षेत्रीय महासम्मेलन 8 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से गांधीनगर बिजली कॉलोनी स्थित श्रम कल्याण केंद्र भवन में आयोजित है। इस कार्यक्रम में प्रांतीय पदाधिकारियों के अतिरिक्त सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया आदि जिलों से करीब 250 विद्युत कर्मचारी भाग लेंगे।
कार्यक्रम का खास आकर्षण विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त जनता यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्यों का आत्मीय सम्मान समारोह और संगठन में नए जुड़े सदस्यों का स्वागत समारोह होगा। कार्यक्रम में लगभग 50 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विशेष सम्मान किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जनता यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष यतींद्र गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है।
कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष सी के खांडे जी, प्रांतीय महामंत्री अजय बाबर जी, प्रांतीय सचिव जे के श्रीवास्तव जी, प्रांतीय सह सचिव अनिल त्रिपाठी जी एवं अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे। जनता यूनियन ने कार्यक्रम में सभी जिले के कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।