
Technology Desk: Realme P3 Series को इस सप्ताह 19 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल यानी रियलमी P3 5G की कीमत लॉन्च से पहले रिवील कर दी है। वहीं, इसके Ultra मॉडल की कीमत के लिए यूजर्स को दो और दिनों का इंतजार करना होगा। इस सीरीज में कंपनी पहले ही Realme P3X 5G को भारत में उतार चुकी है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू है।
Realme P3 5G को कंपनी ने 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 17,999 रुपये और 19,999 रुपये है। इस फोन की पहली अर्ली बर्ड सेल 19 मार्च को आयोजित की जाएगी। फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का फ्लैट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह रियलमी का यह फोन 14,999 रुपये में मिलेगा।
Realme P3 5G के फीचर्स
कंपनी ने अपने इस फोन के कई फीचर्स फिलहाल रिवील नहीं किए हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए फीचर्स के मुताबिक, इसमें 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। इस फोन के डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 92.65 प्रतिशत है। यह Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 5G चिपसेट पर काम करेगा।
रियलमी के इस फोन में IP69 रेटिंग मिलता है, जिसकी वजह से फोन को आप डुबोकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन 6,000mAh की दमदार बैटरी और 45W USB Type C चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस फोन में VC यानी वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। यह स्मार्टफोन AI बेस्ड फीचर्स जैसे कि GT बूस्ट गेमिंग, AI मोशन कंट्रोल और AI अल्ट्रा टच को भी सपोर्ट करता है।
Realme P3 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन के कैमरे फीचर्स की डिटेल्स रिवील नहीं की गई है। इस फोन के अलावा कंपनी इस सीरीज में Ultra स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी। रियलमी का यह फोन Realme P3 Ultra के नाम से आएगा। फोन के कैमरे में आपको बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा। साथ ही, यह कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले समेत कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगा।