Railway Ticket, Railway Ticket Update, Railway Ticket Price : रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरभंगा से समस्तीपुर और जयनगर यात्रा करने वाले यात्रियों को 1 जुलाई से उनके किराए में तिगुनी कटौती मिलने वाली है। यह नई घटना तीन साल बाद आई है और इससे यात्रियों में खुशी का अभाव नहीं है।
Railway Ticket Price : पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी में डालकर किराए में वृद्धि
दरभंगा रूट से समस्तीपुर और जयनगर यात्रा करने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों का किराया पहले 10 रुपया हुआ करता था। कोरोना महामारी के समय इन सभी 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी में डालकर किराए में वृद्धि कर दी गई थी। इसके बाद यात्रियों को अब 30 रुपए का टिकट खरीदना पड़ रहा था।
Railway Ticket Price: नई दरें 1 जुलाई से लागू
रेलवे ने अब दरभंगा, समस्तीपुर और जयनगर रूट की इन 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का किराया वापस घटा दिया है। इसके अनुसार, अब पहले की तरह 10 रुपए का टिकट ही लगेगा। नई दरें 1 जुलाई से लागू होंगी।
कोविड के दौरान, समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे बोर्ड की ओर से इस संदर्भ में पत्र मिल चुका है। कोविड के दौरान इन 12 लोकल ट्रेनों को स्पेशल नंबर देकर चलाया जा रहा था, लेकिन अब इन सभी ट्रेनों को वापिस पहले की तरह पुराने नंबर देकर चलाया जाएगा। इसलिए अब फिर से साधारण किराया ही लिया जाएगा।
Railway Ticket Price: 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का किराया घटा
इन 12 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का किराया घटाया जा रहा है। इनमें शामिल हैं:
गाड़ी संख्या 05589/05590 दरभंगा से समस्तीपुर
गाड़ी संख्या 05593/05594 समस्तीपुर – जयनगर डेमू
गाड़ी संख्या 05595/05596 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर डेमू
गाड़ी संख्या 05543/05544 सहरसा से लहरिया सराय पैसेंजर
गाड़ी संख्या 05525/05526 रक्सौल समस्तीपुर पैसेंजर
गाड़ी संख्या 05266 पटना दरभंगा मेमू
गाड़ी संख्या 05533 दरभंगा – जयनगर पैसेंजर
Railway Ticket Price :किराए में तिगुनी कटौती
इस तरह से, दरभंगा क्षेत्र से समस्तीपुर और जयनगर यात्रा करने वाले यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी कि उनके किराए में तिगुनी कटौती हो रही है, जिससे उनकी आर्थिक बोझ कम होगा। यह निर्णय रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगा, खासकर जिन्हें रोज़ इन रूट्स पर यात्रा करनी पड़ती है।