कृषि बिल को लेकर कर राहुल गांधी का हमला.. किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बना रहे मोदी…

Rahul Gandhi America Visit, Congress Leader, Rahul Gandhi on Loksabha Election

नई दिल्ली। मोदी सरकार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि बिल को लेकर कर हमला बोला हैं। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बना रहे हैं। जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा। और उन्होंने ने कहा मोदी सरकार के कृषि-विरोधी ‘काले क़ानून’ से किसानों को APMC/किसान मार्केट ख़त्म होने पर MSP कैसे मिलेगा? इस बिल MSP की गारंटी क्यों नहीं?

आज राज्यसभा में दो बिलों को पेश किया गया है। लोकसभा से ये बिल पहले ही पास हो चुकी हैं। परंतु इस बिल का कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी समेत कई पार्टी विरोध कर रहे हैं।

इस बिल को लेकर बीजेपी की सबसे पुरानी सहयोगी और कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री रहीं हरसिमरत कौर ने इन बिलों के विरोध में इस्तीफा दे चुकी हैं। और टीआरएस के प्रमुख और तेलंगाना के सीएम केसी राव ने अपनी पार्टी के सांसदों से इन विधेयकों का विरोध करने और खिलाफ में वोट करने को कहा है।