
जांजगीर चांपा। जांजगीर नैला नगर पालिका में बीजेपी अपना कब्जा जमा लिया है. बीजेपी से श्रीमति रेखादेवा गढ़वाल अध्यक्ष बनी है. तो मोहन यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया है. अब कांग्रेस पार्टी वार्ड नंबर 14 के पार्षद एवं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रिंस शर्मा को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दे रही है.तो जिला कांग्रेस कमेटी ने नगर अध्यक्ष का कमान वार्ड नंबर 7 के पार्षद विष्णु यादव को दिया जा रहा है. अब दोनों अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी से करेंगे. प्रिंस शर्मा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष है. वे पूर्व पार्षद भी रहे हैं इसलिए नगर पालिका में विपक्ष की भूमिका अच्छे से निभा सकते हैं. वही अपनी बात मजबूती से रख सकते हैं. जबकि नगर अध्यक्ष के लिए कांग्रेस पार्टी ने दो बार के कांग्रेस से पार्षद रहे वार्ड नंबर 7 के विष्णु यादव को नगर अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया है. इस संबंध में जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप ने कहा है कि जिला कांग्रेस कमेटी में नए सिरे से नए लोगों को मौका देने एवं नए,पुराने पदाधिकारियों में फेर बादल करने की बात कही है. सभी की निर्णय से नए सिरे से जिला कांग्रेस कमेटी में जिला कार्यकारी का गठन आगे किया जाएगा।