जांजगीर-चांपा। जांजगीर नैला नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड नंबर 16 एवं 17 जगनी सेलिब्रेशन की सामने वाली गली में सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है. यहां ठेकेदार एवं इंजीनियर के साठगांठ से खराब मटेरियल डालकर सीसी रोड बनाया जा रहा है. जिसमें गुणवत्ता के अनुरूप न तो रोड में मटेरियल डाला जा रहा है, न हीं मापदंड के हिसाब से रोड की मोटाई बनाई जा रही है.
वार्डवासियों ने इसकी शिकायत कलेक्टर एवं नगर पालिका सीएमओ से की है. आपको बता दे की परशुराम गली में ठेकेदार द्वारा पहले भी नाली का निर्माण कराया था जो पूरी तरह गुणवत्ताहीन निर्माण हुआ था. न ही पर्याप्त मात्रा में सरिया का उपयोग किया गया है. न हीं नाली एस्टीमेट के अनुरूप बना था. अब फिर से उसी ठेकेदार द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें सीमेंट एवं मसाले की मात्रा में कमी देखी जा रही है. रोड की मोटाई कहीं पतली तो कही मोटी डालाई करके रोड को बनाया जा रहा है. ना तो मौके में इंजीनियर दिखाई देते हैं नहीं को एक्सपर्ट दिखते देते है।
ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से रोड का निर्माण कराया जा रहा है. लाखों खर्च करके सरकार गली मोहल्ले में रोड निर्माण कराती है, लेकिन ठेकेदार एवं इंजीनियर साठगाठ से खराब रोड का निर्माण कर दिया जाता है. जो कुछ दिनों बाद फिर से खराब हो जाता है. जिसके कारण मोहल्ले वासियों को परेशानी उठानी पड़ती है अब वही फिर से दोहराया जा रहा है।