बलरामपुर. जिले में नगरीय निकाय चुनाव 2019 में नगर पालिक परिषद बलरामपुर एवं नगर पंचायत रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुर व कुसमी मेे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ. जिले के पांचों नगरीय निकाय चुनाव में कुल 78.14 प्रतिशत् मतदान हुआ. जिसमें नगर पालिका परिषद् बलरामपुर में 75.61 प्रतिषत, नगर पंचायत रामानुजगंज में 77.24 प्रतिशत्, वाड्रफनगर में 79.45, राजपुर में 81.07 व कुसमी में 78.86 प्रतिशत् मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. जिले में नगरीय निकाय चुनाव हेतु 75 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. जिले के 05 नगरीय निकाय क्षेत्रों में कुल 28 हजार 09 सौ मतदाता हैं, जिसमें से 22582 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने वाले मतदाताओं में 11 हजार 445 पुरूष तथा 11 हजार 137 महिलाएं शामिल हैं.
नगरीय निकाय आम चुनाव हेतु जिले के लिये नियुक्त पे्रक्षक ए.बी. मिंज, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक टी.आर. कोसिमा ने जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र स्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ सेक्टर अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी तैनात थे तथा उन्होंने लगातार अपने क्षेत्रों में घूमकर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया.