सूरजपुर जिले में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान.. पांचों नगरीय निकायों में 67.78 प्रतिशत हुआ मतदान!.

सूरजपुर. नगरीय निकाय चुनाव 2019 लोकतंत्र के महापर्व पर सूरजपुर के नगरपालिका परिषद सूरजपुर, नगर पंचायत विश्रामपुर, जरही, भटगांव एवं प्रतापपुर में आज प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक भयमुक्त, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ.

नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के लिए दिव्यांग, पैरालिसिस से पीड़ित एवं बुजुर्गो ने कठिनाईयों को नजर अंदाज कर मतदान केन्द्र पहुंच कर अपना मतदान किया. सभी मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर अपना मताधिकार का प्रयोग कर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया.

नगरीय निकाय चुनाव 2019 क्षेत्र अंतर्गत सूरजपुर जिले में 78 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे. इस प्रकार मतदान के संबंध में निरंतर जानकारी प्राप्त करने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए थे. नियंत्रण कक्ष से सायं 5 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी अंतिम सूची में नगरपालिका परिषद सूरजपुर के अंतर्गत 74.46 प्रतिशत, नगर पंचायत विश्रामपुर में 59.33 प्रतिशत, जरही में 64.22 प्रतिशत, भटगांव में 63.25 प्रतिशत एवं प्रतापपुर में 77.12 प्रतिशत, औसतन 67.78 प्रतिशत मतदान हुआ.

नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत मतदान जिले के नगर पालिका परिषद सूरजपर, नगर पंचायत विश्रामपुर, भटगांव,जरही और प्रतापपुर के 78 वार्डो में निर्धारित मतदान केंद्रो पर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के नेतृत्व में सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण मतदान चाक-चौबंध सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ है. इसके लिए आज मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक प्रक्रिया संपन्न हुई. मतदान समाप्ति के पश्चात संबंधित मतदान केंद्रों पर सेक्टर अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मतपेटियों को सीलबंद कर स्थानीय स्ट्रांग रुम में जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी ने सूरजपुर निकाय क्षेत्र के मतदान केंद्रों और विश्रामपुर केंद्रों का निरीक्षण किया.