फटाफट डेस्क : मध्य प्रदेश से एक ख़बर सामने आई है , जहां एक कबाड़ी वाले ने पुलिस एडीजी को फोन पर धमकाया है।जानकारी के मुताबिक, सीनियर आईपीएस ऑफिसर जनार्दन की पोस्टिंग शहडोल रेंज में है।
पिछले कुछ दिनों से उनके द्वारा अवैध मेटल ट्रांसपोर्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी । ऑडियो के वायरल होने के बाद मामला गरमाया हुआ है इससे जुड़ी एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है।
इस बातचीत से जुड़ी एक मिनट 17 सेकंड की एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और चारो तरफ लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं. पुलिस मुख्यालय द्वारा इस मामले में एडीजी से सवाल जवाब किया गया है. फोन करने वाले शख्स की पहचान शमीम के रूप में हुई है.
एडीजी का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से हम अवैध मेटल ट्रांसपोर्टर्स के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हैं. शमीम के कुछ सहयोगियों को भी इसी मामले में पकड़ा गया है. उसके एक ट्रक को भी पुलिस ने कागजात की जांच के लिए रोका था, लेकिन वह बिना कार्रवाई के ट्रक को छुड़ाना चाहता था।
आपको बता दें कि . जनार्दन 1992 बैच के आईपीएस हैं. जानकारी के मुताबिक ये ऑडियो क्लिप जुलाई का है. ये भी बताया जा रहा है कि एक स्थानीय दैनिक के कार्यालय से लोकल मीडियाकर्मियों को ये क्लिप बांटी गई थी।
वहीँ शमीम ऑडियो को वायरल करने की बात मानने से इंकार कर रहा है। शमीम का कहना है कि “ट्रक में लोहे का कबाड़ भरा हुआ था, जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए थी. ट्रक के पास सारे कागजात भी थे. मुझे नहीं पता कि ये ऑडियो कैसे वायरल हुआ.”
शमीम के ट्रक को उमरिया जिले के एक पुलिस स्टेशन में रोका गया था. वायरल ऑडियो में कबाड़ व्यापारी ऑफिसर को धमकाते हुए कहता है-
“या तो आप ट्रक को छोड़ दें या फिर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. मेरे पास सभी ऑडियो और वीडियो हैं. मैं इनको ऊपर तक ले जाऊंगा.”
फिलहाल पुलिस मुख्यालय ने इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.