Petrol Diesel Price, Petrol Diesel Rate, Petrol Diesel Price 22 July : आम बजट के ठीक पहले देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। यूपी सहित कई राज्यों में आज तेल की कीमतों में अचानक डाउनवार्ड ट्रेंड देखने को मिला है। माना जा रहा है कि ऐसा ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट के कारण हुआ है।
अन्य शहरों में भाव
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में पेट्रोल की कीमत 15 पैसे सस्ती होकर 94.66 रुपये प्रति लीटर बिक रही है, जबकि डीजल 18 पैसे सस्ता होकर 87.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 12 पैसे कम होकर 94.53 रुपये और डीजल 14 पैसे कम होकर 87.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है। हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 94.97 रुपये और डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 87.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
डब्ल्यूटीआई का भाव भी 80.55 डॉलर प्रति बैरल
बीते 24 घंटों में ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड की कीमत 83.09 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है, जबकि डब्ल्यूटीआई का भाव भी 80.55 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।
महानगर में दाम
हालांकि, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे चारों महानगरों में अभी भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। इन शहरों में पेट्रोल की कीमतें उच्च रहती हैं, जैसे दिल्ली में 94.72 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 103.44 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की बात करें तो दिल्ली में 87.62 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 89.97 रुपये प्रति लीटर है।