बेजा कब्जा हटा रहे अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों ने दिखाया रौब…सरकारी काम पर डाला बाधा…अधिकारियों से हुआ विवाद…

जांजगीर-चांपा । जिले में लगातार दो दिनों से चल रहे  बेजा कब्जा अभियान को रोकने जनप्रतिनिधियों ने रोड़ा अटका ना अब शुरू कर दिया है।  चांपा रोड के बाद दूसरा दिन मेन रोड में अभियान बेजा कब्जा हटाने निकला था । तभी जनप्रतिनिधियों ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. रोड की चौड़ाई को लेकर विवाद शुरू हो गया. जिसको लेकर कई बार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि के बीच तू तू मै मैं होते रहा।  राजस्व व पुलिस विभाग के कार्यों में बीच-बीच में रोड़ा अटका कर काम को रोकने का प्रयास किया गया। जांजगीर की खराब राजनीति के चलते यहां रोड चौड़ीकरण नही हो पा रहा है .नहीं शहर स्वच्छ एवं सुंदर बन पा रहा।  अधिकारियों द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर चौड़ी रोड बनाने का प्रयास लगातार किया जा रहा हैं.  वही महीनों पहले व्यापारियों को इसको लेकर नोटिस भी दिया गया था कि अपना सामान भेजा कब्जे से हटा ले. लेकिन कई व्यापारियों ने बेजा कब्जा नहीं हटाया. वहीं कई दुकानदार एवं रहवासियों ने रोड के किनारे अपना मकान का निर्माण करा दिया है. जिसके चलते अब बेजा कब्जा अभियान दलों को उस को हटाना पड़ रहा है. जिसके विरोध में लगातार व्यापारी एवं जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन के बीच विवाद की स्थिति बन रही है . भारी संख्या में आज दूसरे दिन मौके पर पुलिस के जवान मौजूद रहे . कई बार जनप्रतिनिधियों ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के कार्यों में रुकावट डालने की कोशिश करते रहे. बेजा कब्जा अभियान दल ने रोड से  फीट 40 फीट दूरी पर नापना शुरू कर दिया है जिसको लेकर कई बार विवाद की स्थिति भी बनी । हालांकि अधिकारियों ने बताया कि कल 6 तारीख को यह अभियान  जारी रहेगा।

शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है जिला प्रशासन का सहयोग करें..

जिला प्रशासन ने सब से अपील की है कि रोड को चौड़ीकरण करने एवं शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सहयोग करने की जरूरत है। वहीं व्यापारियों को भी चाहिए कि रोड के किनारे अपना सामान ना लगाकर रोड से दूरी में समान लगाए। वही शहर वासियों को भी बेजा कब्जा अभियान दलों का सहयोग करके शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कार्य करना चाहिए ना कि इसका विरोध करना चाहिए।।  किसी भी का घर एवं दुकान जबरदस्ती नहीं तोड़ा जाएगा।