Breaking News Breaking : बार में पार्टी और हंगामा… सीएम बघेल नाराज.. DGP से मांगी रिपोर्ट By Parasnath Singh - October 4, 2021 FacebookTwitterWhatsApp रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में रविवार की रात एक बार पार्टी में हुए हंगामे के मामले को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी से इस घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।