गौठानों में पैरादान का आयोजन.. कलेक्टर ख़ुद किसानो के बीच पहुंचकर कर रहे पैरादान की अपील!

जांजगीर चांपा. जिले के गौठानों में इन दिनों पैरादान का आयोजन किया जा रहा है. ख़ास बात यह है की इन बैठकों में खुद जिले के कलेक्टर शामिल हो रहे हैं और किसानो के साथ बैठकर उन्हें पैरादान करने की समझाइस दे रहे हैं. कलेक्टर की किसानो से अपील है की खेतों में पैरा न जलाये. बल्कि पैरा को गौठानों में रहने वाले मवेशियों के लिए दान करें. इससे गौठान में रहने वाले मवेशियों के लिए चारा की कमी नहीं होगी.

आज ग्राम पकरिया, अमोरा, पचरी के गौठान में पैरादान का आयोजन किया गया. इस दौरान कलेक्टर जनक पाठक के साथ जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल व् स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ गांव के किसान मौजूद रहे.