अंबिकापुर:– भारत के महान क्रांतिकारी में से एक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई, 1901 को हुआ था।
डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी जी की 121वीं जन्मतिथि पर नेहरू युवा केन्द्र अंबिकापुर, जिला – सरगुजा द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी जी की 121वीं जन्मतिथि पर दिनांक 06.07.2022 दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे से जिला चिकित्सालय,अंबिकापुर में रक्त दान शिविर का आयोजन होना है। सभी नगरवासियों से अनुरोध है की अपना बहुमूल्य समय निकालकर उक्त कार्यक्रम में आकर रक्तदान करें एवं इस रक्तदान के कार्यक्रम को सफल बनाएं।
संपर्क हेतु मोबाइल नंबर :- 8319330487 बलवीर सिंह (राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक)