कलेक्ट्रेट रोड में खुले डाकघर, लेकिन नैला के डाकघर को यथावत रखें, विधायक ने लिखा कलेक्टर को पत्र…

जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने नैला स्थित डाकघर को यथावत रखने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है। ज्ञात हो कि नैला जांजगीर रेलवे स्टेशन के सामने डाक घर संचालित था। नगरवासियों की माने तो यह डाकघर आजादी के समय से संचालित था। इस डाकघर को कलेक्ट्रेट रोड में जिला न्यायालय के सामने स्थानांतरित किया जा रहा है। नगरवासियों की मांग पर स्थानीय विधायक ब्यास कश्यप ने जिले के कलेक्टर को पत्र लिखकर डाकघर को नैला में ही यथावत रखने की बात कही है।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि नैला डाकघर से न केवल स्थानीय निवासियों वरन आसपास के गांवों के लोगो का कार्य संपादित होता था। पत्राचार के अलावा इन लोगों ने अल्प बचत खाते भी इस डाकघर में खोल रखे है। डाकघर के स्थानांतरित हो जाने से लोगो को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा. इससे लोगो में आक्रोश है। उन्होंने जहां जिला न्यायालय के सामने नवीन डाकघर खोलने का स्वागत किया है, वहीं नैला स्थित डाकघर को यथावत रखने की मांग भी की है।